उत्तराखण्ड
राज्य में ओमिक्रोम के तीन नये मामले।
संवादसूत्र देहरादून: उत्तराखंड में आज ओमिक्रोन के तीन नए मामले सामने आए हैं। रुड़की में कोरोना संक्रमित मिले यमन नागरिक में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। इसके अलावा दिल्ली में ओमिक्रोन संक्रमित स्वजन से मिलकर दून लौटे राजपुर रोड निवासी बुजुर्ग दंपती भी ओमिक्रोन संक्रमित मिले। बता दें कि इससे पहले स्काटलैंड से लौटी दून के बसंत विहार निवासी युवती में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई थी। राज्य में अब तक ओमिक्रोन के चार मामले आ चुके हैं। बसंत विहार निवासी युवती के माता-पिता भी कोरोना संक्रमित हैं। उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।
इस संबंध में स्वास्थ्य महानिदेशक डा तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि आज सोमवार को उत्तराखंड में ओमिक्रोन पॉजिटिव के तीन नए मरीज हरिद्वार और देहरादून में पाए गए हैं। इस प्रकार राज्य में ओमिक्रोन के मरीजों की कुल संख्या चार हो गई है। हरिद्वार के रुड़की में एक 28 वर्षीय व्यक्ति यमन से भारत आया और जिसका सैंपल जांच के बाद पाजिटिव पाया गया है। उसे आइसोलेट कर दिया गया है।