उत्तराखण्ड
जेवरात लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार।
सँवादसूत्र देहरादून/ रूडकी: गंगनहर पटरी पर युवकों से मारपीट कर जेवरात लूटने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटा गया माल बरामद किया है। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है।
उप्र के जिला मुजफ्फरनगर खेड़की ड़की गांव निवासी अक्षय ने सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमे बताया था कि शुक्रवार को उसके दोस्त मुन्तजिर ने उसे कानों की झुमकी हार अंगूठी आदि जेवरात बेचने के लिए कहा था। अक्षय अपने एक दोस्त के साथ बाइक से रुड़की जेवरात बेचने के लिए आ रहा था जैसे ही गंग नहर पटरी पर पहुंचे तो तीन बाइक सवार बदमाशों ने ने रोक लिया। बदमाशों ने इन्हें आतंकित करते हुए इनके साथ मारपीट की और जेवरात लूट लिए। घटना के बाद बदमाश धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए थे। कोतवाली पहुंचे पीड़ित ने पुलिस को मामले की सूचना दी थी। लूट की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया था। आनन-फानन में पुलिस ने घेराबंदी की लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले । जिसमें तीन बदमाश चिंहित हुए। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि लूट करने वाले बदमाश। रामपुर रोड पर मुस्कान पैलेस के पास खड़े हैं। इस सूचना पर कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितो की तलाशी ली तो इनके पास से जेवरात बरामद ओर चाकू बरामद हुए। पुलिस इन सभी को कोतवाली ले आई। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अंकुर मोनू और गौरव निवासी सालियर गंगनहर कोतवाली बताया। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि पकड़े गए बदमाशो का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा हैं।