उत्तराखण्ड
19 किलो चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार।
संवादसूत्र देहरादून/थराली: उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स 19 किलो चरस के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस टी ओ आर एस अग्रवाल ने बताया की देर रात एंटी ड्रग टास्क फोर्स की टीम ने देर रात थाना थराली जनपद चमोली के देवाल क्षेत्र से तीन अंतरराज्यीय ड्रग्स डीलरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 19 किलो अवैध चरस बरामद की गयी। आरोपितों ने पूछताछ में बताया गया कि वह जनपद चमोली और बागेश्वर के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से चरस लाकर मैदानी क्षेत्रों को सप्लाई करते हैं। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने नशा तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 10 हजार रुपए इनाम की घोषणा की गई है औरतों की पहचान हुकुम सिंह दानू निवासी गांव भराकाने कपकोट बागेश्वर, अनिल सिंह रावत निवासी चीकोली वन लेख कपकोट जनपद बागेश्वर और चंचल सिंह निवासी खेत कपकोट जनपद बागेश्वर के रूप में हुई है।