उत्तराखण्ड
टाटा टी के नाम पर नकली चाय बेचते पकड़े गए तीन व्यापारी, मुकदमा दर्ज।
संवादसूत्र देहरादून/ऋषिकेश: टाटा कस्टमर कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड के रजिस्टर्ड ब्रांड टाटा प्रीमियम के नाम से बाजार में नकली चाय बेचने का मामला सामने आया है। कंपनी की ओर से की गई कार्रवाई के बाद तीन व्यापारियों से नकली चाय बरामद की गई है। इन तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के रजिस्टर्ड ब्रांड टाटा प्रीमियम के नाम से नकली चाय बेचने के संबंध में बीते बुधवार को एक शिकायत पत्र सुमित कुमार पुत्र सतीश चंद फील्ड मेनेजर स्पीड सर्च सिक्योरिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड चतुर्थ फ्लोर सेक्टर 34 चंडीगढ़ की ओर से कोतवाली पुलिस को दिए गए। शिकायत पत्र में अवगत कराया गया कि हमारी कंपनी को टाटा प्रीमियम कंपनी की ओर से यह अधिकार दिया गया है कि बाजार में टाटा टी के नाम से नकली चाय बनाने और बेचने को लेकर प्रशासन और पुलिस के साथ कार्रवाई करने के अधिकार कंपनी को है।
फील्ड मैनेजर ने शिकायत पत्र में बताया कि बीते रोज जब उन्होंने ऋषिकेश मार्केट का सर्वे किया तो मालूम पड़ा कि मैसर्स सुखराना प्रवीजन स्टोर नियर परशुराम चौक का मालिक ज्ञानचंद आहूजा पुत्र शैलेश आहूजा हमारी अधिकारित कंपनी के नाम से टाटा टी प्रीमियम तैयार कर सप्लाई वह बेचने का कार्य करते हैं। नीलकंठ प्रोविजन स्टोर नियर परशुराम चौक के मालिक विनोद राना व मनोज प्रोवीजन स्टोर का मालिक मनोज गोयल भी हमारी कंपनी टाटा कंपनी चाय व नकली चाय बेचने का काम कर रहे है। जिसे हमारी कंपनी और सरकार का आर्थिक तौर पर टैक्स आदि का नुकसान होता है।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक केआर पांडे ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस की टीम जब इनकी तीनों व्यापारियों के गोदाम में जांच करने गई तो मौके से भारी मात्रा में टाटा की नकली चाय बरामद की गई। तीनों व्यापारियों के विरुद्ध कापीराइट एक्ट और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया।