उत्तराखण्ड
जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान से उत्तर प्रदेश के तीन शिकारी गिरफ्तार।
संवादसूत्र देहरादून/रामनगर : जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान के कालागढ़ रेंज में वन्य जीवों का शिकार करने जा रहे उत्तर प्रदेश के तीन शिकारियों को वन विभाग ने गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक आरोपित मेरठ तो दो बिजनौर के रहने वाले हैं। उनके पास से एक बंदूक, 17 कारतूस, एक गड़ासा, चार चाकू, सर्च लाइट व टार्च भी बरामद हुई है।
दीपावली पर शिकार की आशंका में इस समय कार्बेट में हाई अलर्ट है। इस बीच गुरुवार रात 10:30 बजे तीन संदिग्ध जीप से कालागढ़ रेंज के पाखरो क्षेत्र में घुसते दिखे। वनकर्मियों ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपितों की पहचान सैयद जफरयाब अली जैदी पुत्र स्व. अशरफ अली जैदी निवासी कशरे काजिम कोटला, जिला मेरठ, फहीम पुत्र उमर व इंतजार पुत्र अनवर निवासी मोहल्ला नौमी, बढ़ापुर, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। पार्क निदेशक धीरज पांडे ने बताया कि आरोपित शिकार के लिए घुसे थे। तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। शिकार की आशंका के मद्देनजर अभी ड्रोन से पूरे पार्क की निगरानी की जा रही है।