उत्तराखण्ड
आज नामांकन के चौथे दिन अधिकांश प्रत्याशियों ने भरे नामांकन पत्र।
सँवादसूत्र देहरादून: 25 जनवरी तक नामांकन की संख्या महज 20 थी, जबकि नामांकन अवधि की समाप्ति के एक दिन पहले यह बढ़कर 70 हो गई।
आज 50 प्रत्याशियों ने नामांकन कराए। नामांकन कराने में भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों से लेकर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अन्य दलों व निर्दलीय में होड़ सी नजर आई। धर्मपुर सीट पर 25 जनवरी तक एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया जा सका था, मगर एक ही दिन में यह आंकड़ा सर्वाधिक 11 पर पहुंच गया। नामांकन समाप्ति के समय के बाद भी प्रत्याशी रिटर्निंग अधिकारी कक्ष के बाहर प्रतीक्षा की मुद्रा में खड़े थे। लिहाजा, तय समय के बाद तक भी नामांकन किए जाते रहे। एक ही दिन में अधिकतर प्रत्याशियों के नामांकन के लिए पहुंचने के दौरान रिटर्निंग अधिकारियों के कक्ष के बाहर भीड़ की स्थिति भी देखने को मिली। विशेषकर पांच सीटों के नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट परिसर में गहमागहमी कुछ अधिक ही देखने को मिली।
आज चौथे दिन आखिरकार धर्मपुर सीट पर प्रत्याशियों के नामांकन का खाता खुल ही गया। मौजूदा विधायक विनोद चमोली ने भाजपा प्रत्याशी जबकि पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने बतौर कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल किया। कुल 11 प्रत्याशियों ने 15 नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें आम आदमी पार्टी से दो प्रत्याशी योगेंद्र चौहान व सरिता रावत जबकि सपा से नासिर मंसूरी, राष्ट्रीय लोक दल से सरदार खान, उत्तराखंड क्रांति दल से किरण कश्यप, बसपा से ललित थापा शामिल हैं। इसके अलावा भाजपा से बागी होकर चुनाव मैदान में उतरे बीर सिंह पंवार समेत तीन ने निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किया। रिटर्निंग आफिसर आरके तिवारी के मुताबिक कुछ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र के डबल सेट जमा किए हैं।
रायपुर में कांग्रेस के हीरा सिंह समेत सात ने कराया नामांकन
रायपुर सीट पर गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट समेत सात प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। इस सीट पर अब तक कुल आठ प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी के अलावा इस सीट पर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी नवीन चंद्र, उत्तराखंड क्रांति दल प्रत्याशी अनिल डोभाल, न्याय धर्मसभा प्रत्याशी प्रीति डिमरी, निर्दलीय प्रत्याशी सूरत सिंह नेगी, राइट टु रिकाल पार्टी प्रत्याशी राकेश बड़थ्वाल, बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी सरमिष्टा प्रालियान ने पर्चा दाखिल किया।
मसूरी में कांग्रेस की गोदावरी समेत तीन का नामांकन
गुरुवार को मसूरी विधानसभा सीट से कुल तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसमें कांग्रेस की प्रत्याशी गोदावरी थापली, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रेम किशन और आप के ही पीटर प्रसाद शामिल हैं। पीटर प्रसाद ने आम आदमी पार्टी की ओर से सब्सीट्यूट कैंडिडेट के तौर पर नामांकन दाखिल किया। दोपहर में कांग्रेस प्रत्याशी थापली प्रस्तावक पति उपेंद्र थापली और पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला के साथ नामांकन कक्ष में पहुंची और तमाम औपचारिकताएं पूर्ण कर उन्होंने नामांकन दाखिल किया। अब तक इस सीट पर कुल चार प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके हैं। जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी मनीष गौनियाल भी शामिल हैं। भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी आज नामांकन कराएंगे।
राजपुर रोड सीट पर गुरुवार को दो नामांकन पत्र दाखिल किए गए। कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार व भाजपा प्रत्याशी विधायक खजान दास ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इससे पहले चार अन्य प्रत्याशी भी नामांकन कर चुके हैं। जिनमें आम आदमी पार्टी से डिंपल सिंह व तारा देवी, राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी से विजय कुमार और व बतौर निर्दलीय अमर सिंह स्वेडिया शामिल हैं।
दून कैंट सीट से आज चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया। भाजपा के बागी दिनेश रावत ने निर्दलीय अपना पर्चा दाखिल किया। इसके अलावा समाजवादी पार्टी से डा. आरके पाठक ने नामांकन किया है। वहीं, उत्तराखंड क्रांति दल के अनिरुद्ध काला ने भी नामांकन भरा है। वहीं, एक अन्य निर्दलीय उ मीदवार सचिन क्षेत्री में भी नामांकन दाखिल किया है। कैंट में अब तक आठ प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैैं। जिनमें भाजपा, उक्रांद, सपा समेत निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैैं। कांग्रेस प्रत्याशी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
ऋषिकेश तहसील में रिटर्निंग अधिकारी अपूर्वा पांडेय के समक्ष गुरुवार को कुल पांच नामांकन प्रपत्र जमा किए गए। जिनमें उत्तराखंड जनएकता पार्टी के प्रत्याशी कनक धनाई, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजे ङ्क्षसह नेगी, शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रत्याशी जगजीत ङ्क्षसह, न्याय धर्मसभा के प्रत्याशी संजय श्रीवास्तव तथा निर्दलीय प्रत्याशी उषा रावत ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनके अलावा भाजपा के प्रत्याशी व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी गुरुवार को नामांकन पत्र दो सेट दाखिल किए। प्रेमचंद अग्रवाल इससे पूर्व मंगलवार को भी अपना नामांकन दाखिल कर चुके थे। अब तक कुल सात प्रत्याशी ऋषिकेश विधानसभा के लिए नामांकन जमा कर चुके हैं।
डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के डोईवाला तहसील में नामांकन पत्र दाखिल किए जा रहे हैं। गुरुवार को डोईवाला सीट से उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी शिव प्रसाद सेमवाल, निर्दलीय राहुल पंवार, निर्दलीय आनंद ङ्क्षसह राणा ने नामांकन किया। डोईवाला सीट के लिए अब तक कुल सात प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।चकराता सीट पर कांग्रेस के प्रीतम समेत पांच ने भरा पर्चा।चकराता सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी नेता प्रतिपक्ष प्रीतम ङ्क्षसह समेत पांच प्रत्याशियों ने गुरुवार को नामांकन कराया। भाजपा प्रत्याशी रामशरण नौटियाल एक दिन पहले नामांकन करा चुके हैं। जिले की दूरस्थ चकराता सीट पर अब तक छह प्रत्याशी नामांकन करा चुके हैं।
भाजपा से मुन्ना व कांग्रेस ने नवप्रभात ने कराया नामांकन
विकासनगर सीट पर भाजपा प्रत्याशी मुन्ना चौहान, कांग्रेस प्रत्याशी नवप्रभात, बसपा प्रत्याशी देशराज, आम आदमी पार्टी प्रवीण बंसल, निर्दलीय गुरमेल ङ्क्षसह राठौड़ ने कराया नामांकन। एक दिन पहले भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के राष्ट्रीय महामंत्री स्वराज चौहान नामांकन करा चुके हैं।
सहसपुर में भाजपा, कांग्रेस व आप समेत पांच का नामांकन
सहसपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी सहदेव पुंडीर, कांग्रेस प्रत्याशी आर्येंद्र शर्मा, आम आदमी पार्टी भरत ङ्क्षसह, करसनी दीवान, सैनिक समाज पार्टी गिरीश खंखरियाल, सपा प्रत्याशी अमित यादव ने दाखिल कराया अपना नामांकन। एक दिन पहले सीपीआइएम प्रत्याशी कमरुददीन, निर्दल आजाद रमेश चंद करा चुके हैं नामांकन।
विधान सभा सीट, नामांकन संख्या
धर्मपुर, 11, रायपुर, 08, देहरादून कैंट, 08, डोईवाला, 07, सहसपुर, 07, ऋषिकेश, 07, राजपुर रोड, 06, चकराता, 06, विकासनगर, 06, मसूरी, 04।