उत्तराखण्ड
वन दारोगा भर्ती में छह के खिलाफ मुकदमा।
संवादसूत्र देहरादून: वन दारोगा आनलाइन भर्ती मामले में एसटीएफ ने छह अभ्यर्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 16 से 25 जुलाई 2021 के बीच कुल 316 रिक्त पदों पर आयोजित आनलाइन परीक्षा के संबंध में यूकेएसएसएससी की ओर से आठ अभ्यर्थियों के प्राप्तांक अन्य अभ्यर्थियों की तुलना में असामन्य होने पर इन परीक्षार्थियों की ओर से जांच करवाने के लिए कहा था।
परीक्षा कुल 18 पालियों में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित करवाई गई। परीक्षा के बाद प्रथमदृष्टया में परीक्षार्थी संदिग्ध पाए गए।
इनमें अभ्यर्थी अनुज कुमार निवासी टोडा कल्याणपुर रुड़की, दीक्षित कुमार निवाीस जमालपुर खुर्द हरिद्वार, मोहम्मद जिशान निवासी नगला खुर्द लक्सर हरिद्वार, मोहम्मद मजीद निवासी जौरासी मस्त लढौंरा मंगलौर, सचिन कुमार निवासी तेलीवाला शिवदासपुर कलियर शरीफ हरिद्वार व शेखर कुमार निवासी रायसी पोडोवाली लक्सर हरिद्वार की भूमिका संदिग्ध पाते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।