उत्तराखण्ड
पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि।

संवादसूत्र देहरादून: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर किये गए हमले के विरोध में और हमले में मारे गये पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कौलागढ की पार्षद देवकी नौटियाल के नेतृत्व में सैकडों की संख्या में वार्ड के निवासियों ने शाम पार्षद कार्यालय से हनुमान मंदिर तक कैंडल मार्च निकाला जनता द्वारा रोष प्रकट करते हुए आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाये और हमले में मारे गये पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गयी पार्षद #देवकीनौटियाल ने कहा कि कोई भी ताकत भारत की ऐकता और अखंडता को कोई डिगा नही सकता भारतीय सेनायें आतंकवाद का मुंहतोड जबाव देने के लिए तैयार हैं उन्होंने हमले मारे गये पर्यटकों के परिवारों के प्रति गहरी सहानुभूति प्रकट की पूर्व प्रधान अनुज नौटियाल ने एकजुट होकर आतंकवाद का मुकाबला करने का संदेश दिया सामाजिक कार्यकर्ता विनोद जोशी ने कहा कि निर्दोष पर्यटकों पर आतंकवादियों द्वारा किया गया हमला एक कायराना हरकत है भारतीय सेनायें आतंकवाद का मुंहतोड जबाव देने के लिए तैयार है श्री निवास नौटियाल ने कहा कि भारत सभी धर्मो का देश है आतंकवाद के लिए भारत में कोई जगह नही है कैंडल मार्च में पार्षद #देवकीनौटियाल
पूर्व प्रधान अनुज नौटियाल
सामाजिक कार्यकर्ता विनोद जोशी
जे पी भट्टाराई
सुशील भंडारी
शिखा नौटियाल
रवि जोशी
सुरज भान
मीनाक्षी डोभाल
गगन विशाल
विशाल गुणा

