उत्तराखण्ड
मैक्स अस्पताल में मरीजों के मोबाइल चोरी में नर्स सहित दो गिरफ्तार।
संवादसूत्र देहरादून: मैक्स अस्पताल में भर्ती मरीजों का सामान चोरी करने के मामले में राजपूत थाना पुलिस ने नर्स व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में नर्स ने कई मामलों में राजफाश किया है। नर्स ने यहाँ तक बताया है कि अस्पताल से स्टाफ ने रेमडेसिविर इंजेक्शन भी चोरी कर बाहर निकाले हैं। जिन्हें लाखों रुपए में बेचा गया। एसएसपी मामले की गहनता से जांच करने के लिए जल्द एसआइटी का भी गठन करने की भी बात कही है।
एसएसपी ने बताया कि कुछ समय पहले अमरदीप गिल निवासी वसंत विहार ने थाना राजपुर में प्रार्थना पत्र दिया कि उनके पिता का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हे मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गया थी। प्रार्थना पत्र में व्यक्ति ने अपने पिता का मोबाइल फोन अस्पताल में ही चोरी होना बताया। जांच के दौरान इसी प्रकार से अन्य भर्ती मरीजों के साथ चोरी की घटना के होने की जानकारी प्राप्त हुई। इस दौरान अवतार सिंह गिल की तीमारदारों में लगी महिला नर्सो से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अवगत कराया गया कि अस्पताल में इस प्रकार की चोरी की घटनायें अकसर होती रहती है। यही नहीं अस्पताल से कोविड महामारी के दौरान जीवन रक्षक दवायें व रेमीडिसीवर इंजेक्शन भी चोरी करके बाहर भेजे जाने की घटना का उल्लेख भी नर्सिंग स्टाफ द्वारा किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने मोबाइल चोरी में नर्स रूकइया निवासी संस्कृति लोक काँलोनी, ब्राहमणवाला व उसके प्रेमी सलमान अहमद निवासी नगीना बिजनौर को गिरफ्तार किया।