उत्तराखण्ड
धोखाधड़ी के मामले में दो बैंक प्रबंधक गिरफ्तार।
संवादसूत्र देहरादून: ग्राहकों के खातों का एक्सेस लेकर लाखों रुपये अपने खाते में जमा करवाने के मामले में उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के दो शाखा प्रबंधक गिरफ्तार किए हैं। इनमें से एक को दिल्ली और दूसरे को देहरादून से गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सुमन सहगल निवासी सेलाकुई ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके खाते से अज्ञात व्यक्ति ने 12 लाख रुपये निकाल लिए हैं। जांच में पता चला कि बैंक अधिकारियों ने बिना अनुमति एसएमएस अलर्ट नंबर बदलकर उनके खाते से धनराशि निकाली है। इस मामले में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की बदरपुर दिल्ली शाखा के सहायक प्रबंधक अनिरुद्ध थापा और सेंट्रल बैंक आफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून गुलेरी निवासी प्रबंधक सनी को गिरफ्तार कर किया गया है।