उत्तराखण्ड
दो शातिर गिरफ्तार।
संवादसूत्र देहरादून: कलियर पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, पर घूमने वाले राहगीरों को अपनी बातों में उलझा कर उनके साथ लूटपाट करने वाले दो शातिर बदमाशो को गिरफ्तार किया है।
रविवार को भगवानपुर थाने में हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदाई कृष्णराज एस ने कलियर क्षेत्र में हुई दो लूट की घटनाओं खुलासा करते हुए बताया कि 11 मई 2021 को पीड़ित अमित राम निवासी ललजीतराम जिला सिवान बिहार ने कलियर पुलिस को बताया उसके साथ धनोरी बावन्दररे के पास वाली सड़क पर ले जाकर दो व्यक्तियों ने मारपीट कर उससे 3500 सो रु0 की नगदी आधार कार्ड जियो कम्पनी का मोबाइल फोन लूट लिया है, पुलिस ने मुकदमा दर्ज बदमाशो की तलाश शुरू कर दी थी उसके बाद 28 मई 2021 को वादी मोनू निवासी महाराजनगर सकरन सीतापुर द्वारा पुलिस को बताया गया कि धनोरी बावन्दररे के पास उसके साथ दो व्यक्तियों ने मारपीट करते हुए उससे 23700 रु0 एक वीवो कम्पनी का मोबाइल लूट लिया है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशो की तलाश शुरू कर दी थी 29 मई की देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि बाजुहेड़ी पुल के पास दो संदिग्ध व्यक्ति घूम रहे सूचना पर पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को पकड़कर थाने ले आई जहां पूछताछ के दोनों ने धनोरी में हुई लूट की घटनाओं को करना स्वीकार किया इनके पास से पुलिस ने 6200 सो की नगदी एक जियो कम्पनी का मोबाइल व अमित का आधार कार्ड बरामद किया है व वीवो कम्पनी का मोबाइल फोन रेलवे स्टेशन और अनजान व्यक्ति को बेचना बताया है, पूछताछ में दोनों ने अपना नाम दीपक निवासी खटिकपुरा रोहता मार्ग थाना कंकरखेड़ा मेरठ यूपी व सद्दीक निवासी छतौना थाना इमालिया सुल्तानपुर यूपी बताया है उन्होंने बताया कि व 08 मई 2021 को डासना जेल से पेरोल पर छुटे थे उसके बाद व हरिद्वार आ गए और यहां आकर रेलवे स्टेश, बस अड्डे पर घूमने वाले बिहार यूपी की तरफ रहने वाले मजदूर किस्म के व्यक्तियों की तलाश करते हुए उन्हें अपनी बातों में उलझा कर उनके साथ लूट करते थे, एसएसपी ने बताया कि सद्दीक 2013 में थाना बरदा अम्बाला हरियाणा में मर्डर के कैस व 2019 में जीआरपी गाजियाबाद से चोरी के मामले में जेल जा चुका है वही दीपक भी जीआरपी गाजियाबाद से चोरी के मामले में जेल जा चुका है दोनों बदमाशो को जेल भेज दिया गया है।