उत्तराखण्ड
एम्स ऋषिकेश में नियुक्तियों में घपले के मामले में देशभर में छापेमारी, सीबीआइ ने दर्ज किए दो मुकदमे।
संवादसूत्र देहरादून/ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में नियुक्तियों और खरीदारी में हुए घोटालों की जांच के बाद सीबीआइ ने एम्स ऋषिकेश के सात बड़े अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सीबीआइ की टीम ने शुक्रवार को आरोपितों के ठिकानों पर छापेमारी की। इस मामले में देश में सीबीआइ 24 स्थानों पर छापे की कार्रवाई कर रही है। कुछ आरोपित अपने ठिकानों से गायब बताए जा रहे हैं। एम्स प्रशासन से जुड़ी एक महिला अधिकारी के पति जो ऋषिकेश के एक डेंटल कॉलेज में कार्यरत हैं, के घर और मुनिकीरेती स्थित क्लीनिक पर भी सीबीआइ की टीम पहुंची है।