उत्तराखण्ड
गुलदार के आतंक से इन नौ विद्यालयों में दो दिन का अवकाश।
संवादसूत्र देहरादून/कोटद्वार: द्वारीखाल प्रखंड के अंतर्गत ग्राम ठांगर में गुलदार द्वारा बच्चों को घायल किए जाने की घटना के बाद प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्र के 9 विद्यालयों में दो दिन का अवकाश घोषित किया है।
द्वारीखाल प्रखंड के खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह नेगी की ओर से प्रशासन को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि राप्रावि ठांगर के परिसर के अत्यन्त समीप गुलदार की सक्रियता दिखाई दे रही है। खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से भेजे गए पत्र के आधार पर उप जिलाधिकारी ने जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की। इसके बाद रविवार देर शाम जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान ने विद्यालय आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्र के विद्यालयों राइका कैण्डुल (ठांगर), राप्रावि कैण्डुल, राप्रावि ठांगर, राप्रावि डलग्वाड़ी, राप्रावि नेरूल, राप्रावि बागी, राप्रावि हतनूड, राउप्रावि हतनूड़, राप्रावि पोगठा के साथ ही इस क्षेत्र के आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 23 व 24 सितंबर के अवकाश की घोषणा की है।