उत्तराखण्ड
चोरी की दो घटनाओं में शामिल दो आरोपित गिरफ्तार।
संवादसूत्र देहरादून/ रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है ।कोतवाली पुलिस के मुताबिक 22 मार्च को सती मोहल्ला निवासी सुलेमान के घर का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी समेत लाखों के जेवरात साफ कर लिए थे। इसके बाद 25 मार्च को चोरों ने सती मोहल्ला निवासी शान मोहम्मद के घर का ताला तोड़कर यहां से भी चोरी की थी । इन दोनों मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में उपनिरीक्षक संजय नेगी चोरों की तलाश में लगे थे। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले थे। जिसमें पुलिस को सुराग हाथ लगे थे ।शनिवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि गंग नहर पटरी पर चोर गिरोह के दो सदस्य घूम रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपित ने अपना नाम जरगाम निवासी नई बस्ती खटीमा, जिला उधम सिंह नगर तथा दूसरे ने अपना नाम दानिश निवासी मोहल्ला शेर मोहम्मद थाना सुनगढ़ी जिला पीलीभीत उप्र बताया। इनके कब्जे से पुलिस ने गले का हार ,दो जोड़ी पंचागले , अंगूठी, चेन, मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किया है। पुलिस इनके तीसरे साथी समीम की तलाश कर रही है। आरोपितों ने दोनों घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है।