उत्तराखण्ड
मां वैष्णों देवी जाने के लिए हेली सेवा के नाम पर नौ लाख हड़पने वाले दो गिरफ्तार।
संवादसूत्र देहरादून: उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने मां वैष्णों देवी हैलीकॉप्टर यात्रा सेवा देने के नाम पर नौ लाख रुपये की धोखाधडी करने वाले दो आरोपितों को बिहार से गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक दर्जन फोन, 14 सिम कार्ड, 18 एटीएम व डेबिट कार्ड बरामद किये गए हैं।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह के अनुसार शिकायतकर्ता निपुण शारदा निवासी इन्द्ररोड डालनवाला ने तहरीर दी थी कि उन्होंने मां वैष्णो देवी जाने के लिए गूगल पर हैली का नंबर ढूंढा और फोन किया। www.pawanhansride.com से अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर हेली सेवा बुक करने के नाम पर उनसे नौ लाख हड़प लिए। पुलिस ने मोबाइल नंबर व खाते की जांच कर दो आरोपितों अभिषेक आर्यन उर्फ प्रदीप आर्यन निवासी ग्राम भवानी बीवा जिला नवादा बिहार और रवि कुमार निवासी ग्राम बरीथ जिला नालंदा बिहार को गिरफ्तार कर लिया।