उत्तराखण्ड
स्कूटी में आग लगने से चपेट में आये दो अन्य वाहन भी हुए खाक।
संवादसूत्र देहरादून/ ऋषिकेश: देहरादून मार्ग पर एक वैडिंग प्वाइंट के बाहर खड़ी एक स्कूटी तथा दो चाैपहिया वाहनों में आग लग गई। गनीमत रही कि समय रहते यहां खड़े अन्य वाहनों को हटा दिया गया। आग लगने से तीनों वाहन बुरी तरह जलकर कबाड़ बन गए।
गुरुवार की दोपहर में देहरादून मार्ग स्थित वैडिंग प्वाइंट में एक धार्मिक आयोजन चल रहा था। आयोजन में पहुंचे लोग के वाहन देहरादून मार्ग पर खड़े थे। इसी बीच यहां खड़ी एक स्कूटी में अचानक आग लग गई। जबतक आसपास के लोग कुछ समझ पाते स्कूटी की आग समीप ही खड़ी एक महिंद्रा एसयूबी तक जा पहुंची। वाहनों में आग की सूचना पाकर धार्मिक आयोजन में पहुंचे लोग में हड़कंप मच गया। लोग अपने वाहनों को बचाने के लिए बाहर दौड़े यहां आसपास बड़ी संख्या में दोपहिया व चौपहिया वाहन खड़े थे। लोग ने आनन-फानन में अपने वाहनों को सुरक्षित बाहर निकाला। मगर, इस बीच समीप ही खड़ी एक टाटा सूमो वाहन भी आग की चपेट में आ गया। इसके पास ही खड़े एक ट्रक चालक ने किसी तरह ट्रक को एक गैलरी में घुसाकर आग से बचाया। सूचना पाकर दमकल की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की टीम ने तीनों वाहनों में लगी आग को बुझाया, जिससे आग आसपास खड़े अन्य वाहनों तथा दुकानों में फैलने से रुक गई। मगर, तब तक स्कूटी सहित तीनों वाहन जलकर कबाड़ बना गए थे।