उत्तराखण्ड
293 कछुओं के साथ पकड़े दो तस्कर।
संवादसूत्र देहरादून/रुद्रपुर: दिनेशपुर पुलिस ने कछुआ तस्करी मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 293 जिंदा कछुए बरामद किए हैं। साथ ही उनकी कार और एक मोबाइल भी कब्जे में ले लिया है। तस्कर ये कछुए उत्तर प्रदेश के एटा और मैनपुरी से खरीदकर दिनेशपुर क्षेत्र में गांव-गांव जाकर एक हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेच रहे थे।
ऊधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सोमवार रात थानाध्यक्ष दिनेशपुर अनिल जोशी टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान सूचना मिली कि एक कार संदिग्ध रूप से घूम रही है। विजयनगर तिराहे पर पुलिस ने कार रुकवा ली। इस दौरान कार में सवार तीन लोग भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने कार चालक और एक युवक को पकड़ लिया। जबकि उनका तीसरा साथी अपना फोन कार में छोड़कर खेतों की ओर अंधेरे में भागने में कामयाब रहा। पूछताछ में पकड़े गए दोनों युवक बसंतीपुर दिनेशपुर निवासी मिथुन मंडल और जगतपुरा मुखर्जी नगर रुद्रपुर निवासी प्रसन्नजीत मंडल ने बताया कि फरार साथी का नाम राजू मजुमदार बताया। कार की तलाशी लेने पर उसमें छह बोरों में कुल 284 किलोग्राम वजन के 293 जिंदा कछुए मिले। पूछताछ में मिथुन व प्रसन्नजीत ने बताया कि 50 हजार रुपये में एटा और मैनपुरी से कछुए खरीदकर ला रहे थे। जिन्हें वह यहां लाकर एक हजार रुपए किलो के हिसाब से बेचते हैं। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध वन्यजीव जंतु संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।