उत्तराखण्ड
भंकोली गांव में दो मंजिला मकान में लगी आग।
संवादसूत्र देहरादून/उत्तरकाशी: विकासखंड भटवाड़ी के असी गंगा घाटी के भंकोली गांव में एक दो मंजिला मकान में अचानक आग लग गई। जिससे मकान जलकर खाक हो गया । ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू किया जा सका।
रविवार की सुबह भंकोली गांव निवासी देवराम सिंह नेगी के मकान से आग की लपटें उठी। मकान के अंदर रह रहे परिवार ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई। मकान पूरी तरह से आग के आगोस में धूं धूं कर जलने लगा तो ग्रामीणों घर से पानी को बाल्टियां लाकर आग को बुझाने का कार्य किया। लेकिन आग इतना बिकराल रूप में थी कि काबू नहीं किया जा सका। घर में रखा पूरा सामान नकदी, जेवरात, खाद्यान्न सामग्री सब कुछ आग की भेंट चढ़ी। ग्रामीणों ने मांग कि है भवन स्वामी को उचित मुवावजा देने के साथ ही रहने की व्यवस्था की जाय ।
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है ।