उत्तराखण्ड
उत्तराखंड पुलिस की दो भर्तियां हुई निरस्त।
संवादसूत्र देहरादून: कैबिनेट ने उत्तराखंड अधीनस्थ चयन की तमाम परीक्षाओ को रद्द करने का फैसला लिया गया ऐसी 5 परीक्षाएं हैं 770 पद इसमें सबसे बड़ा झटका उत्तराखंड पुलिस क़ो लगा है जहाँ रेंकर्स परीक्षा के रिजल्ट का इंतज़ार कर रहें तमाम पुलिसकर्मियों के अरमान टूट गए इसके अलावा मुख्य आरक्षी यानी पुलिस हेड कांस्टेबल की परीक्षा क़ो भी रद्द कर दिया गया।
यूकेएसएससी में होने वाले ऐसे परीक्षा जिनकी विज्ञप्ति नही हुई वो परीक्षा अब लोक सेवा आयोग के विनियम तहत ये परीक्षा होगी।
ऐसी भर्ती जिनकी परीक्षा हुई लेकिन परिणाम नही जारी हुआ,
ऐसी परीक्षा जिनकी विज्ञप्ति जारी नही हुई
7 हजार पदों पर अब ये परीक्षा लोक सेवा आयोग करायेगा
जिसका जल्द कैलेंडर जारी होगा।
5 संवर्ग के तहत हुई परीक्षा अब निरस्त
पुलिस रैंकर्स,वाहन चालक,मत्स्य निरीक्षक,मुख्य आरक्षी यानी पुलिस हेड कांस्टेबल कार्यशाला अनुदेशक इसमें 770 पदो पर हुई परीक्षा अब निरस्त।