आपदा
भूस्खलन में दो महिलाएं और चार महीने का बच्चा और कई वाहन दबने की सूचना।
संवादसूत्र देहरादून/नई टिहरी: कल चंबा में नई टिहरी रोड़ पर टैक्सी स्टैंड के पास दोपहर 1 बजे अचानक से भारी भूस्खलन हो गया था । भूस्खलन के मलबे में टैक्सी स्टैंड में खड़ी कुछ गाडियां भी दब गई थी । एक वाहन में कुछ व्यक्तियों के दबने की सूचना भी मिली।
चम्बा भूस्खलन हादसे में कंडी सौड़ निवासी सुमन खंडूड़ी की पत्नी पूनम खंडूरी, दीदी सरस्वती और चार महीने के बच्चा भी कार समेत मलबे में दबे है। सुमन खंडूरी अपनी ससुराल वीड गांव जा रहे थे। चम्बा में उन्होंने अपनी कार पार्किंग के पास खड़ी की और समान लेने बाजार चले गए। इसी दौरान पहाड़ से चट्टानों का मलबा कार के ऊपर आ गिरा। मलबे में कई वाहन दबे है जिनमे कुछ और लोगो के भी दबने की आशंका है। एसडीआरएफ बचाव में जुटी है।