उत्तराखण्ड
निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने से दो मजदूरों की मौत, छह घायल।
संवादसूत्र देहरादून/रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरकोटा के पास आलवेदर रोड़ निर्माण के तहत बन रहे पुल की शटरिंग अचानक गिरने से दो मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य छह मजदूर घायल हो गए। इसमें दो मजदूरों को जिला चिकित्सालय में उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर सर्विस एवं पुलिस मौके पर पहुंची तथा रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया। दुर्घटना के समय मौके पर चालीस से अधिक मजदूर कार्य कर रहे थे। वहीं इस घटना की डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं।
बुधवार सुबह करीब 9 बजे रुद्रप्रयाग से सात किमी दूर श्रीनगर की ओर बद्रीनाथ हाइवे पर नरकोटा में ऑलवेदर परियोजना में बन रहे पुल की अचानक शटरिंग गिर गई। इसकी चपेट में आठ मजदूर आ गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, डीडीआरएफ व पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तथा संयुक्त रूप से रेस्क्यू कार्य शुरू किया। कटर मशीन से सरिया को काट कर दबे मजदूरों को निकाला गया। सभी घायल मजदूरों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेस चिकित्सालय श्रीनगर रेफर कर दिया गया है। चार घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय स्थित कोटेश्वर अस्पताल में चल रहा है।
घटना स्थल पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल भी पहुंचे, तथा घटना की पूरी जानकारी ली। अस्पताल में भर्ती घायलों का भी हाल-चाल देखने पहुंचे। वहीं डीएम ने इस पूरे घटना की जांच के आदेश दिए हैं।पुलिस उपाधीक्षक सुबोध घिल्डियाल ने बताया कि यह घटना लापरवाही से हुई है। पुलिस जांच करने के बाद एनएच और कार्यदायी संस्था आरसीसी के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। विधायक भरत सिंह चौधरी ने भी मौके पहुंचे, तथा मामले की जांच की बात कही। विधायक ने कहा कि डीएम से जांच कराने को कहा गया है।
मृतक में पंकज पुत्र विशंभर उम्र 24 वर्ष, निवासी गंगपुर थाना अलीगंज उत्तर प्रदेश, कन्हैया पुत्र वेदराम उम्र 18 वर्ष निवासी गुर्जर पुर गहरवार थाना अमृतपुर उत्तर प्रदेश शामिल हैं। घायल मजदूरों में किशन प्रजापति हजारीबाग झारखंड, गंगू माला हजारीबाग झारखंड, रामू शाहजहांपुर, नजीम दोहानू, अनुपम शाहजांहपुर, रघुवीर शाहजहांपुर, शकलदेव सिन्हा हजारीबाग, संतोष कृष्णा शाहजहांपुर शामिल हैं।