उत्तराखण्ड
यूपीसीएल ने जारी की हाई-अलर्ट एडवाइजरी, प्रमुख स्थलों पर 24×7 पावर सप्लाई सुनिश्चित।

संवादसूत्र देहरादून: उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने शीतकालीन पर्यटन सीजन में राज्य के सभी प्रमुख पर्यटक स्थलों पर सुचारू, विश्वसनीय और सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारियाँ प्रारंभ कर दी हैं। 06 दिसम्बर 2025 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में निगम ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दूरदर्शी नेतृत्व में उत्तराखंड का विंटर टूरिज्म सेक्टर निरंतर नई ऊर्जा प्राप्त कर रहा है। ऐसे में तीर्थयात्रियों तथा देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराना शीर्ष प्राथमिकता है।
यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक ने सभी क्षेत्रीय इकाइयों को निर्देश दिए हैं कि मसूरी, औली, लैंसडाउन, जोशीमठ, धनौल्टी, ऋषिकेश, हरिद्वार, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, मुनस्यारी, चकराता, राजाजी नेशनल पार्क, टिहरी, देवप्रयाग, चंबा, हर्षिल समेत प्रमुख पर्यटन स्थल तथा चारधाम के शीतकालीन पूजा स्थलों में बिजली आपूर्ति की क्वालिटी और रिलायबिलिटी पर विशेष ध्यान दिया जाए।
अधिकारियों ने अवगत कराया कि सर्दियों में इन क्षेत्रों में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ती है, जो स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार पर सकारात्मक प्रभाव डालती है। ऐसे में बिजली कटौती जैसी कोई असुविधा पर्यटन अनुभव को प्रभावित कर सकती है। इसे देखते हुए यूपीसीएल ने कई ठोस कदम उठाए हैं।
निगम द्वारा सभी पर्यटन क्षेत्रों में स्थित 33/11 केवी उपसंस्थानों, एचटी-एलटी लाइनों, 11 केवी फीडरों एवं स्ट्रीट लाइटिंग सिस्टम का दैनिक अनुश्रवण शुरू कर दिया गया है। आपात स्थितियों से तुरंत निपटने के लिए तार, केबल, पोल, ट्रांसफॉर्मर सहित आवश्यक सामग्री की अग्रिम उपलब्धता सुनिश्चित की गई है, जिससे विद्युत व्यवधान की स्थिति में न्यूनतम सनय में आपूर्ति पुनः सुचारू की जा सके।
सभी अधीक्षण अभियन्ताओं एवं अधिशासी अभियन्ताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित उपसंस्थानों एवं फीडरों का सघन निरीक्षण करने तथा संपूर्ण टीम को हाई अलर्ट मोड में रखने के निर्देश दिये गये हैं।
विद्युत आपूर्ति पर प्रभाव डालने वाले कारकों को ध्यान में रखते हुए, लाईनों के पास स्थित पेड़ों एवं टहनियों की लोपिंग-चोपिंग समय से पूर्ण करने के निर्देश भी निर्गत किये गये हैं, ताकि प्राकृतिक कारणों से आपूर्ति बाधित न हो। साथ ही, सभी ट्राली ट्रांसफॉर्मरों की उपलब्धता एवं कार्यशील स्थिति का परीक्षण कर उन्हें किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रखा गया है।
यूपीसीएल ने पुनः आश्वस्त किया है कि राज्य के सभी प्रमुख शीतकालीन पर्यटन स्थलों तथा तीर्थ क्षेत्रों में सुरक्षित, निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराना निगम की शीर्ष प्राथमिकता है, और इसके लिए सभी आवश्यक उपाय निरंतर जारी हैं।




