उत्तराखण्ड
उत्तराखंड की रोल बॉल टीम आगरा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल।

संवादसूत्र देहरादून/आगरा, 25 अक्टूबर: उत्तराखंड की सब-जूनियर बालक एवं बालिका रोल बॉल टीमें आज आगरा पहुंच गई हैं, जहाँ वे बोस्टन पब्लिक स्कूल में आयोजित हो रही 18वीं सब-जूनियर रोल बॉल राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में प्रतिभाग कर रही हैं। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर से 28 राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं।
⸻
बालक वर्ग (Boys Pool)
प्रतियोगिता में उत्तराखंड की बालक टीम अपने पूल में निम्न राज्यों के साथ मुकाबला करेगी —
(Tamil Nadu, Uttarakhand, Gujarat, West Bengal, Haryana)
⸻
बालिका वर्ग (Girls Pool)
प्रतियोगिता में उत्तराखंड की बालिका टीम अपने पूल में निम्न राज्यों के साथ मुकाबला करेगी —
(Rajasthan, Uttarakhand, Kerala, Punjab, Tamil Nadu)
⸻
बालक वर्ग की टीम में निम्न खिलाड़ी शामिल हैं:
1. आदर्श बिष्ट (Captain)
2. कुशाग्र पांडे (Goalkeeper)
3. भावित सिंगल (Goalkeeper)
4. दिव्यांश मैठाणी
5. मनीत भंडारी
6. प्राकृत बुधलाकोटी
7. गुरसेवक सिंह
8. नितांत दानू
9. अध्विक सोलंकी
10. अनिरुद्ध गुप्ता
11. अधिराज चौधरी
12. जय गुरु दत्त
⸻
बालिका वर्ग की टीम में निम्न खिलाड़ी शामिल हैं:
1. रिधिमा खंडूरी (Captain)
2. पूर्वा (Goalkeeper)
3. सिद्धि गोस्वामी
4. आरुषि काचारिया
5. सुमेधा गौतम
6. सारा
7. अंजली दुबे
8. अपूर्वा रावत
9. राध्या गोयल
10. ऋद्धि गोस्वामी
11. अनिका रावत
12. परिनीति बत्रा
⸻
बालक टीम के कोच: वसिष्ठ कुमार मैनेजर: रीना धिमान
बालिका टीम की कोच: चित्रांजलि नेगी मैनेजर: सूरज शंकर धिमान
दोनों टीमें अपने-अपने कोचों और मैनेजरों के साथ आगरा पहुंच चुकी हैं और प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
⸻
उत्तराखंड रोल बॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज भारद्वाज ने बताया कि राज्य की टीमें लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं और इस बार भी खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता युवाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर है।




