उत्तराखण्ड
वंशिका हत्याकांड : अपमान का बदला लेने के लिए उतारा मौत के घाट।
संवादसूत्र देहरादून: सिद्धार्थ कॉलेज में डी फार्मा की छात्रा वंशिका की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपित आदित्य तोमर को रायपुर पुलिस ने शिव गंगा इन्क्लेव रायपुर के जंगल से गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी जन्मजेय खंडूडी ने बताया कि हत्या करने के पीछे की वजह सिर्फ यह थी कि इंटरनेट मीडिया पर वंशिका ने अपनी एक फोटो शेयर की थी। फ़ोटो पर आरोपित ने कमेंट कर दिया, जोकि वंशिका को अच्छा नहीं लगा और इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। वंशिका ने इसकी शिकायत अपने सीनियर से की। जिसकी सूचना छात्रों ने आरोपित के स्वजनों की दी। तीन मार्च को जब कॉलेज खुला तो इसी दिन शाम को कॉलेज के गेट पर आदित्य की मुलाकात वंशिका से हुई। दोनों के बीच एक बार फिर कहासुनी हुई। वंशिका ने अपने परिचित सीनियर छात्रों को बुला लिया। जिन्होंने आदित्य को डरा धमकाकर उससे जबरदस्ती वंशिका के पैर छूकर उससे माफी मंगवाई गई। इस बात को लेकर आदित्य आवेश में आ गया और पहले से ही घर में रखे देसी कट्टे को कॉलेज के पास लेकर आया। गुरुवार शाम को जब वंशिका कुछ सामान लेने के लिए कॉलेज के पास की दुकान पर गई तो आदित्य ने उसके सिर पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।