उत्तराखण्ड
मौसम अलर्ट: सैलानियों को उच्च हिमालय में जाने की नहीं मिलेगी अनुमति।
संवादसूत्र देहरादून/ हल्द्वानी/पिथौरागढ़: मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए 27 जून तक अलर्ट जारी कर दिया है। इस दौरान मौसम के असामान्य रहने पर पर्यटकों को उच्च हिमालय में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इस दौरान आपदा प्रबंधन की आइएसआर प्रणाली के तहत नामित समस्त अधिकारी और विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे। सड़क से जुड़े विभाग मार्ग बंद होने पर तत्काल खोलने की प्रक्रिया प्रारंभ करेंगे। सभी राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे। सभी पुलिस थाने, चौकियां उपकरणों व वायरलैस के साथ हाई अलर्ट रहेंगे । इस दौरान किसी कर्मचारी और अधिकारी का फोन स्विच ऑफ नहीं रहेगा।