आलेख
बिना इंटरनेट जीवन कैसा?
दीपक ‘पागल’
आज का आधुनिक समाज इंटर नेट के बिना कैसे जीवन व्यतीत करें..?
यह प्रश्न मेरे मन में तब उठा जब मेरे एक मित्र ने मुझे फोन कर कहां हमारे यहां इंटरनेट कब चलेगा..? मैंने उससे पूछा क्या आपके यहाँ इंटरनेट बंद किया हुआ है ? मेरे मित्र ने जवाब दिया हाँ..! इस हाँ को सुनकर मेरे मन में एक सवाल उठा- आखिर आज का आधुनिक समाज इंटरनेट के बिना कैसे अपना जीवन व्यतीत करें..? यह सवाल इसलिए आया क्योंकि मेरा मित्र इंटरनेट ना होने के कारण बहुत परेशान नजर आ रहा था। इसलिए मेरे दिमाग में यह सवाल उठा है। वैसे आपके दिमाग में भी यह सवाल उठ सकता है अगर आपके यहाँ कुछ दिन इंटरनेट बंद कर दिया जाए। आज आधुनिक समाज के लिए इंटरनेट ऑक्सीजन से बढ़कर हो गया है। देश का लगभग हर तीसरा-चौथा व्यक्ति इंटरनेट से जुड़ा है। जिसका वह व्यक्ति पूर्ण रूप से आदि हो चुका है। अगर मैं सीधे शब्दों में बोलूं तो हमें अगर एक समय का खाना ना दिया जाए और इंटरनेट चलाने को मिल जाए तो हम आराम से अपना गुजारा कर सकते है। मेरे इस सवाल से कई और भी सवाल खड़े होते हैं। जैसे क्या इंटरनेट हमारे जीवन के लिए इतना महत्वपूर्ण हो चुका है कि हम इसके बगैर नहीं रह सकते है ?
क्या इंटरनेट का इतना इस्तेमाल हमारे जीवन और हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए अच्छा है..? क्या इंटरनेट मानव समाज के लिए खतरने का संकेत तो नहीं है..?
हमें इंटरनेट को लेकर एक जागरूकता की जरूरत है। जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को इंटरनेट को लेकर कोई समस्या ना हो। हमारा मानव समाज सही से जी सकें और इंटरनेट के माध्यम से हमारे मानव समाज में गलत प्रभाव ना पड़े। इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल हमारे स्वास्थ्य पर सीधा पड़ता है। अगर हम इंटरनेट के आदि हो जाते है तो इसका हमारे शरीर पर गहरा असर देखने को मिलता है। जिससे हमें शारीरिक समस्याएँ उत्पन्न होना शुरु होती है। इस समस्या का असर हमारी आने वाली पीढ़ी पर भी पड़ सकता है। इसलिए हमें इंटरनेट इस्तेमाल से पहले इसके लाभ व हानि के बारे में जरूर पढ़ना चाहिए।
आज जो हमारा समाज आधुनिकता की ओर भाग रहा है हमें उसे रोकना होगा। हमारे समाज की असली ताकत हमारी संस्कृति है। अगर आज हम नहीं जागे तो हमारी पूरी संस्कृति खत्म हो जाएंगी। हमें अपने आने वाली पीढ़ी और खुद इंटरनेट के बारे में जागरूक होना चाहिए। इंटरनेट हमें स्वस्थ जीवन नहीं दे सकता है, स्वस्थ जीवन के लिए हमें अपने खान-पान से लेकर सही नींद आदि की जरूरत होती है। हम बिना इंटरनेट के भी अपने जीवन को सही और अच्छे तरीके से व्यतीत कर सकते है। जैसे धार्मिक, कहानियां, कविता की पुस्तकें पढ़कर, संगीत सुनकर, खेल-कूद, अपनों से संवाद कर, योग, मेडिटेश इत्यादि कामों से हम बिना इंटरनेट से अपना जीवन व्यतीत कर सकते है। इसके अलावा भी आपके और हमारे आस-पास कई ऐसी चीजें हैं, जिससे हम अपने जीवन को बिना इंटरनेट के बगैर अच्छे से व्यतीत कर सकते है। इसलिए हमें इंटरनेट को अपनी जीवन में उतना ही स्थान देना चाहिए, जितना इंटरनेट की जरूरत हमें महसूस हो। हाँ हमें आधुनिकता को उतनी ही ग्रहण करना चाहिए जितनी हमें जरूरत महसूस होती है और हमें प्रकृति के बारे में भी सोचना चाहिए। जब यह पृथ्वी सही रहेगी तभी हम इंसानों का जीवन अच्छा व सुरक्षित रहेगा। आइए एक छोटी से पहल करते है- सबसे पहले हम और आप अपने परिजनों को आधुनिकता के बारे में जागरूक कराते है फिर उन्हें धीरे-धीरे इंटरनेट के सही इस्तेमाल के बारे में बताते है। जिससे हम इंसानों का यह समाज सुरक्षित व हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए एक साफ-सुथरा और सुरक्षित समाज बना सकें।