उत्तराखण्ड
चारधाम यात्रा में रिकार्ड बना, कांवड़ यात्रा भी ऐतिहासिक होगी : धामी।
संवादसूत्र देहरादून/काशीपुर : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को काशीपुर में रोटरी क्लब आफ काशीपुर कार्बेट की ओर से आयोजित कन्या श्री योजना के तहत प्रतिभावान निर्बल छात्राओं के साइकिल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस बीच उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने समान नागरिक संहिता के लिए पहल की है। हमने कमेटी का गठन कर सेवानिवृत्त जज रंजना प्रकाश देसाईं के नेतृत्व में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन भी कर दिया है। समान नागरिक संहिता लागू करने वाले हम देश के पहले राज्य होंगे। चार धाम यात्रा में अभी तक 26 लाख लोग यहां आ चुके हैं। यात्रा ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। आने वाली कावड़ यात्रा को भी हम ऐतिहासिक बनाएंगे। चार करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे। सभी का प्रदेश सरकार स्वागत करेगी। जगह-जगह प्रशासन कांवड़ यात्रियों का ध्यान रखेगा। सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए हैं। प्रदेश में पर्वतमाला योजना के तहत 35 से अधिक तीर्थ और धार्मिक स्थलों पर रोपवे का निर्माण किया जाएगा। इससे पर्यटन के क्षेत्र में हमारी स्थिति और भी मजबूत होगी।