उत्तराखण्ड
केदारनाथ पैदल मार्ग पर खाई में गिरने से महिला की मौत।

संवादसूत्र देहरादून/रुद्रप्रयाग: केदारनाथ पैदल मार्ग पर के पास एक महिला गहरी खाई में जा गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर एसडीआरएफ व आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची तथा शव को खाई से निकला।
शुक्रवार को चौकी गौरीकुंड द्वारा एसडीआरएफ टीम की सूचना दी गई कि चीड़वासा के पास एक महिला खाई में गिर गई है। उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम पोस्ट सोनप्रयाग से मुख्य आरक्षी संतोष रावत के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त महिला घोड़े से धक्का लगने के कारण श्री केदारनाथ मार्ग पर चीड़वासा के पास खाई में गिर गई जिस कारण महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत करते हुए एनडीआरएफ, डीडीआरएफ के संयुक्त प्रयास से खाई में गिरी महिला के शव को स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाया। मृत महिला का पंचनामा घर कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
मृतक महिला जिरवा कोइरिन पत्नी जोगिंदर कोइरिन, 45 वर्ष, निवासी- बोरा प्रदेश -3, नेपाल है।

