उत्तराखण्ड
स्पा सेंटर में छापेमारी में हिरासत में ली गई महिलाएं।
संवादसूत्र देहरादून/ कोटद्वार: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू)की टीम ने देवी रोड स्थित एक स्पा सेंटर में छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने सेंटर में मौजूद चार महिलाओं को पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में लिया है। वहीं, एएचटीयू की कार्रवाई को देख स्पा सेंटर में आफरातफरी मच गई।
देवी रोड में संचालित हो रहे स्पा सेंटर की पिछले कई दिनों से पुलिस को शिकायत मिल रही थी। पांच दिन पूर्व कोटद्वार पहुंची राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल के समक्ष भी कुछ लोगों ने स्पा सेंटर में आपत्तिजनक गतिविधियां संचालित होने की शिकायत की थी। शनिवार देर शाम एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी सुमन लता ने अपनी टीम के साथ स्पा सेंटर में छापेमारी की। एएचटीयू की टीम को देख सेंटर में मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। कुछ लोगों को पूछताछ के बाद पुलिस ने सेंटर से जाने दिया। लेकिन, वहां मौजूद चार महिलाएं को पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में लिया है। यूनिट की प्रभारी सुमन लता ने बताया कि स्पा सेंटर में कुछ संदिग्ध गतिविधियां संचालित हो रही थी। महिलाओं से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।