उत्तराखण्ड
मॉडल प्रश्न पत्र और प्रश्न बैंक बनाने को कार्यशाला आयोजित।
संवादसूत्र देहरादून/नई टिहरी नरेंद्रनगर: परिषदीय परीक्षा 2023 मैं कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्र /छात्राओं के तैयारी हेतु विकास खंड नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल में खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्रनगर ओम प्रकाश वर्मा के दिशा निर्देशन में विकासखंड स्तर पर मॉडल प्रश्न पत्र एवं क्वेश्चन बैंक बनाने हेतु एक आवश्यक कार्यशाला दिनांक 21 जनवरी 2023 को सी आर सी केंद्र ढलवाला में आयोजित की गई। प्रथम चरण में इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की तैयारी हेतु भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान,गणित एवं अंग्रेजी के मॉडल प्रश्न पत्रों का निर्माण एवं हाईस्कूल स्तर पर विज्ञान गणित एवं अंग्रेजी के मॉडल प्रश्न पत्रों का निर्माण किया जाएगा । इन मॉडल प्रश्न पत्रों के निर्माण के पीछे खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा की दूरदर्शिता एवं विकासखंड नरेंद्रनगर के दूरदराज के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के परिषदीय परीक्षा में अच्छे परीक्षा परिणाम हेतु उनकी दृढ़ संकल्पता की झलक दिखाई देती है। इन मॉडल प्रश्न पत्रों के निर्माण हेतु विकासखंड स्तर पर एक कमेटी का गठन किया गया है उनके नोडल आलोक गौतम, प्रधानाध्यापक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,
कुखई को बनाया गया है। अमित शर्मा राजकीय इंटर कॉलेज डाबरखाल विकासखंड स्तर पर इस कार्यक्रम के समन्वयक के रूप में कार्य देखेंगे । इस कार्यक्रम के प्रथम चरण में इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल स्तर पर विज्ञान वर्ग के छात्र छात्राओं हेतु मॉडल प्रश्न पत्रों का निर्माण कर विषय वार मॉडल प्रश्न पत्रों के कम से कम पांच – पांच सैट तैयार कर सभी विद्यालयों में भेजे जाएंगे जिससे छात्र /छात्राओं को प्रश्न पत्रों के नवीन अंक विभाजन से संबंधित प्रश्न पत्रों को हल करने का अधिक से अधिक मौका मिलेगा और उनकी परिषदीय परीक्षा 2023 हेतु अच्छी तैयारी हो सकेगी । जिसमें से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विज्ञान वर्ग के विषयों के 2-2 सैट शीतकालीन अवकाश से पूर्व विद्यालयों को भेज दिए गए हैं । विभिन्न विषयों के मॉडल प्रश्न पत्रों को तैयार करने हेतु इंटरमीडिएट स्तर पर भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी में क्रमशः अनूप असवाल, अतुल जोशी , यू० एस० रावत , राजेश बडोला एवं जयप्रकाश खंडूरी तथा हाईस्कूल स्तर पर गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी में क्रमशः रामाश्रय सिंह , राम प्रवेश एवं श्री उत्तम सिंह भंडारी का चयन ग्रुप लीडर्स के रूप में किया गया है।
कार्यक्रम के समन्वयक अमित शर्मा ने बताया है कि ग्रुप लीडर्स के साथ सभी विद्यालयों से चुने हुए शिक्षक प्रश्न पत्रों का निर्माण कर ग्रुप लीडर्स को उपलब्ध करवाएंगे एवं इस प्रकार विभाग द्वारा दिए गए ब्लूप्रिंट के आधार पर तैयार मॉडल प्रश्न पत्रों के सैटों को विद्यालयों में तक पहुंचाया जाएगा । इस कार्यक्रम के पीछे खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्रनगर ओम प्रकाश वर्मा का मंतव्य सभी छात्रों तक नवीन ब्लूप्रिंट के प्रश्न पत्रों को पहुंचाना है ताकि वे आगामी परिषदीय परीक्षा में अपना श्रेष्ठ दे सकें । मॉडल प्रश्न पत्रों के निर्माण के द्वितीय चरण में मानविकी वर्ग एवं वाणिज्य वर्ग के प्रश्न पत्रों का भी निर्माण किया जाएगा ।