उत्तराखण्ड
यमकेश्वर क्षेत्र की स्वास्थ्य ब्यवस्था जर्ज़र स्थिति में : सुदेश भट्ट
संवादसूत्र देहरादून: उक्त वीडिओ में यमकेश्वर की स्वास्थ्य ब्यवस्था की स्थिति को दिखाया गया। जहाँ एम्बुलैंस सडकों पर जगह जगह खडी नजर आ सकती है, आज से सालों पहले जब सतपाल महाराज सांसद पौडी थे उस दौरान उन्होने यमकेश्वर के मुख्य चिकित्सा केंद्र यमकेश्वर को ये एम्बुलैंस दी थी तब से आज तक जर्जर व जंक लग चुके इस एक मात्र एम्बुलैंस के भरोसे चल रहा यमकेश्वर का मुख्य स्वास्थ्य सामूदायिक केंद्र जो अक्सर सडकों पर खराब खडी देखी जा सकती है! यह कहना है अक्सर क्षेत्र के विकास में निरंतर अग्रसर रहने वाले क्षेत्र पंचायत सदस्य बूंगा एवं पूर्व सैनिक सुदेश भट्ट ने।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य को लेकर बडे बडे दावे करने वाली आज तक की सरकारों ने किसी ने भी यमकेश्वर की स्वास्थ्य ब्यवस्था की ओर ध्यान नही दिया जहां आज सरकार सरकारी अस्पतालों मे आधुनिक यंत्रो से सुसज्जित एंम्बुलैंसों की बात करती है वहीं यमकेश्वर मे स्वास्थ्य सुविधाओं के बुनियादी ढांचे को दर्शाने के लिये 15 साल से भी अधिक पुरानी एम्बुलैंस ही काफी है यही कारण है लॉकडाउन जैसी विकट परिस्थिति मे कोविड के अलावा अन्य गंभीर रोगियों व डिलीवरी केस के लिये ग्रामीणों को ईस सुविधा का लाभ नही मिल पा रहा जिस से यमकेश्वर की स्वास्थ्य ब्यवस्था सरकार व जिम्मेदार प्रतिनिधियों की क्षेत्र के प्रति उदासीनता व सौतेले व्यवहार को स्पष्ट दर्शाती है।