उत्तराखण्ड
यमनोत्री धाम: ऑनलाइन पास न होने के कारण रोकने पर यात्रियों ने किया हंगामा।
संवादसूत्र डामटा: यमुनोत्री धाम की यात्रा के लिए आए 50 से अधिक यात्रियों ने डामटा चौकी के पास हंगामा किया । इन सभी यात्रियों के पास आन लाइन पास नहीं थे।पुलिस के रोकने पर यात्रियों ने यमुनोत्री राजमार्ग पर जाम लगाया। डामटा से बड़कोट तक आने की अनुमति के बाद यात्रियों ने जाम खोला। भले सभी यात्रियों को बड़कोट से आगे नहीं जाने दिया गया । आफ लाइन पास देने पर सोमवार को निर्णय लिया जाना है । बड़कोट उप जिलाधिकारी शालिनी नेगी ने बताया कि
15 से 20 गाड़ियां डामटा में पुलिस की ओर रोकी गई थी । क्योंकि देवस्थानम बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 16 अक्टूबर तक यमुनोत्री धाम की यात्रा पूर्ण रूप से ई-पास के ज़रिये बुक हो चुके हैं । ऐसे में आने वाले तीर्थ यात्रियों के पास ई-पास होंगे, उन्हीं को जाने की अनुमति होगी । इस संबंध में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया जा चुका है उनके मुताबिक डीआईजी और शासन को अवगत करा दिया गया है।जाम लगाने वाले यात्रियों को डामटा में समझा-बुझाकर के उच्चाधिकारियों की अनुमति से बड़कोट तक लाया गया है ।लेकिन बड़कोट से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। बड़कोट से आगे वह तभी जा पाएंगे जब उनके प्रॉपर ईपास की जांच हो जाएगी।

