उत्तराखण्ड
यूथ फाउंडेशन द्वारा सेना भर्ती पूर्व चयन शिविर कैंम्प का आयोजन।
यमकेश्वर : आज यूथ फाउणडेशन के सेना भर्ती पूर्व चयन शिविर कैंम्प भल्ला फार्म श्यामपुर ॠषिकेश मे प्रतिभाग करने के लिये बेरोजगारी से त्रस्त युवाओं की भारी भीड उमड पडी । इस चयन शिविर में ॠषिकेश ,देहरादून, यमकेश्वर, हरिद्धार के युवाऔ ने काफी बढ चढकर प्रतिभाग किया ।
कैम्प मे 625 युवाऔ ने हिस्सा लिया । अधिकतर युवा छाती फुलाने मे सफल नही हो पाये।यूथ फाउंडेसन निरंतर आठ सालों से कर्नल अजय कोठियाल के अथक प्रयासों से पहाड के बेरोजगार युवाओं के लिये रोजगार के अवसर पैदा करने मे निरंतर प्रयत्नशील है! अभी तक लगभग यूथ फाऊंडेसन के विभिन्न कैंपों से लगभग 22000 युवा कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर सेना मे भर्ती होकर देश व प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं! यूथ फाउंडेसन मे भर्ती की चयन प्रक्रिया के दौरान युवाओं को कठिन परीक्षण व सेना द्वारा निर्धारित भर्ती के उच्च मानकों पर खरा उतरना होता है जिसका अंदाजा ईसी बात से लगाया जा सकता है कि आज चयन प्रक्रिया मे पहुंचे 626 युवाओं मे से 80 प्रतिभागी ही प्रशिक्षण शिवीर रूद्रपुर देहरादून मे आगामी माह मे चलना वाली ट्रेनिग के लिये फिट पाये गये जहां पर सेना की विभिन्न रेजिमेंटों से सेवा निबृत्त हो चुके सेना के नामी प्रशिक्षकों के द्वारा ईन युवाओं को कठिन प्रशिक्षण देकर सेना के लिये तैय्यार किया जाता है! कर्नल अजय कोठियाल जी के द्वारा संचालित यूथ फाउणडेशन के ईन विभिन्न शिवीरों मे युवाओं को भर्ती पूर्व निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है।
आगामी 4 अप्रैल को राजकीय इंटर कालेज हरबर्टपुर मे सहसपुर, विकासनगर, सेलाकुई और चकरौता छेत्र के युवाऔ के लिये सिलेक्शन कैम्प का आयोजन किया जाऐगा। श्यामपुर ॠषिकेश मे कैम्प को लगाने हेतु क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री प्रभाकर पैन्यूली
यमकेश्वर के यूथ फाउंडेसन कार्डिनेटर पूर्व सैनिक एवं अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही क्षेत्र पंचायत बूंगा यमकेशवर के श्री सुदेश भट्ट का विशेष प्रयास और सहयोग रहा और कैम्प मे श्रीमति मंजू बलोदी जी समाज सेविका नेपाली फार्म ने बच्चों की हौसला अफजाई कर कर्नल कोठियाल जी के द्वारा प्रदेश भर के युवाओं के लिये इस सराहनीय पहल के लिये मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुये उनका आभार व्यक्त किया!
इस चयन शिविर मे कैप्टैन ताजबर सिह रावत ,इंस्ट्रक्टर अर्जुन तडियाल , सतीश शर्मा और अंजू चंदेल जी ने यूथ फाउंडेसन की ओर से चयन प्रकृया को पारदर्शिता के साथ बेहतरीन रुप से संचालित किया।