Connect with us

“अद्भुत प्रणय निवेदन”

आलेख

“अद्भुत प्रणय निवेदन”

“प्रिय को पाने की आस में चकोर का अंगार खा जाने से ज्यादा घुघुती-घुघते का समझदारी भरा प्यारा साथ सुंदर लगता है।”

प्रतिभा की कलम से

प्रपोज डे स्पेशल

ये दुनिया प्यार से चलती है। हर आदमी अपने-आप में सफल/असफल प्रेम का एक उदाहरण है। “मुझे तुमसे प्यार है” लगभग हर कहानी की एक अनिवार्य पंक्ति है। धक-धक धड़कते दिल के शोर से शब्द चुरा कर उसके भाव समझ लेना सबके बस की बात नहीं। प्रेम प्राणियों का नैसर्गिक स्वभाव है, तभी तो हर कोई कभी-ना-कभी इस राह को जाता जरूर है। हीर-रांझा, लैला-मजनूं, शीरी-फरहाद, बाज बहादुर-रानी रूपमती, बाजीराव-मस्तानी, सलीम-अनारकली, रोमियो-जूलियट दुनिया की सबसे प्रचलित प्रेम-कहानियों के वो नायक-नायिकाएं हैं जिन्हें ज़ुदा करके लोगों ने जितना तड़पाया, इश़्क की दुनिया के वह उतने ही रोशन नाम हुए। सदियां बीत जाने पर भी ये अफ़साने दिल को हमेशा एक ताजी़ पीर से भर देते हैं। फागुन की आधी रातों में कोयल की कूक, सावन में दिन-दिन भर पपीहे की टेर भी इन्हीं किस्सों का हिस्सा सा लगती हुई एक हूक सी जगा जाते हैं।
चैत के महीने पहाड़ी क्षेत्रों में घुर-घुर का राग अलापाती घुघुती भी इसी तरह विरह का कोई लोकगीत सा गाती सुनाई पड़ती है। घुघुती हमारे उत्तराखंड की बहुत लोकप्रिय पक्षी है। गौरैया की तरह ही इंसानी आवास के आसपास रहना पसंद करती है। थोड़ा आत्मकेंद्रित भी,कि अगर खाने-पीने के लिए पर्याप्त मिलता रहे तो समूह के साथ वरना अकेले भी रह लेती है। जब प्रेम में पड़ने का मौसम आता है तो नर पक्षी बिन कुछ कहे मादा के सामने सिर्फ़ सिर झुका लेता है। मादा पक्षी को भी यदि नर की अदा पसंद आ गई तो दोनों आसमान में एक ऊंची उड़ान भरते हैं, और फिर साथ ही नीचे उतर आते हैं। इस उड़ान के बाद उनकी घर-गृहस्थी बस जाती है। मादा सदा-सदा के लिए अपने प्रिय नर से बंध जाती है, और जीवन भर एक ही साथी से निबाह कर प्रेम के शुद्ध रूप का उदाहरण प्रस्तुत करती है। घुघूते का प्रणय निवेदन मूक है, इसी से शायद प्रेम-कहानियों में इस पक्षी जोड़े का नाम थोड़ा गुमनाम सा लगता है,मगर प्रिय को पाने की आस में चकोर का अंगार खा जाने से ज्यादा घुघुती-घुघते का समझदारी भरा प्यारा साथ सुंदर लगता है।
कसमे-वादे, प्यार-वफ़ा जैसे शब्द भले ही इंसानों ने ईज़ाद किये , मगर इनके मानक और प्रतिमान स्थापित करते हैं घुघुती जैसे मासूम,बेजुबान पक्षी।
नजर में वफ़ा की सही परख़ और क़द्र है तो फिर कुछ कहकर प्यार का इज़हार करने वाली रस्म की ज़रूरत ही क्या !


प्रतिभा नैथानी

Continue Reading
You may also like...

More in आलेख

Trending News

Follow Facebook Page

About Us

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों से अवगत होने हेतु संवाद सूत्र से जुड़ें तथा अपने काव्य व लेखन आदि हमें भेजने के लिए दिये गए ईमेल पर संपर्क करें!

Email: [email protected]

AUTHOR DETAILS –

Name: Deepshikha Gusain
Address: 4 Canal Road, Kaulagarh, Dehradun, Uttarakhand, India, 248001
Phone: +91 94103 17522
Email: [email protected]