आलेख
पिताजी पैशन फौलो करना है ?
व्यंग्य
हरदेव नेगी

कल शाम के टाइम पिताजी फोन पर थोड़ा गुस्सा और फिर सैंटी हो गये थे,,,, फोन पिक करते ही कहने लगे ” 2023 फरवरी भी जाने वाला है बना कुछ तेरा विचार,,,, कब तक ऐसे टालबराई करता रहेगा, हमको अब फ्री कर दे यार तू,,,,, चाहता क्या है तू,,,,, मैने भी बोल दिया हो जाएगा सब आप टेनशन फ्री रहो राहुल गांधी की तरह ,,,, यार एक तो आजकल के इन लड़कों भी क्या हो गया है, कुछ समझते ही नहीं,,,,,, मैने कहा आप मुझे आजकल का ना कहो नाइनटी वाला हूँ मैं भी, आप खामखां परेशान हो जाते हो,,,,,,, मुझे अपना काम करने दो,, अरे बल ऐसा भी क्या काम है तेरा जो हो ही रहा है,,,, ?
हर साल बोलता है तू मोदी की तरह अच्छे दिन आएंगे पर कब? इस बेसाख तक तेरी चलेगी वरना फिर मेरी चलेगी,,,, पिताजी आप बात तो सुनो,,,, अरे नहीं सुननी तेरी अब,,,,,
सच्च बता क्या करना चाहता है तू? पिताजी मुझे अब अपना पैशन फौलो करना है,,,, अरे पैशन कैंसा पैशन? पिताजी तेरे पैंनशन पर आ गए और तू पैशन फौलो करेगा अब 😎😛, सैलरी कितनी मिलती है पैशन वाली नौकरी में, सरकारी कंपनी है कि प्राइवेट है ये? हमारे जमाने में नहीं था ऐसा कोई विभाग जहाँ पैशन फौलो करने वालों को नौकरी मिलती हो,,,,, 🙄🙄। तू बेवकूफ मत बना मुझे,,,, अरे पिताजी बेवकूफ़ नहीं बना रहा,,,, जब पैशन फौलो करते हैझ तब नौकरी नहीं देखते, मन का सुकून देखते हैं,,,, सैलरी नहीं मिलती इसमें,,, मगर दुनिया से अलग करने का मौका मिलता है,,,,,,
ऐसा बोल ना निठल्ला बनना चाहता है तू? 😓😎, आज से कुछ सालों पहले तेरी माँ ने और मैने भी अपना पैशन फौलो किया होता ना आज तू पैदा नहीं होता,,,,, बड़ा आया पैशन फौलो करने वाला,,,, ! कुछ साल पहले मेरे विभाग के जे ई से जब मैने पूछा कि आपका बच्चा इंजीनियरिंग करके अच्छी खासी नौकरी कर रहा है तो उसकी शादी करवा दो, जे ई साहब ने बोला अरे नेगी जी किसकी शादी मुंडारा कर रखा है कि हमें,,,, कि पापा मैं अब नौकरी से थक चुकां हूँ कि अब पैशन फौलो करूंगा,,, मुझे लगा कि कोई नौकरी होगी ये हैं, यही समझकर तुझे भी कोर्स करवाया,,, और अब तुझे पैशन फौलो करना है।।।
मैं तो कहता हूँ कोई भि पिता अपने बच्चों से इंजीनियरिंग और बिजनेस मैनेजमैंट की पढ़ाई ना करवाये ये कमीने पाँच साल नौकरी करेंगे फिर इन पर पैशन का भूत सवार हो जाता है,,, अगर करवाना ही है तो पढ़ाई के दो साल बाद इनकी शादी करवा लेना, वरना ये पैशन के चक्कर में माँ बापों का बीपी बढ़वा देंगे,,,,जब तुमको पैशन ही फौलो करना था तो हमारा पैंसा क्यूं बरबाद किया 😬😬।।।।
।
सुन अब मेरा भी एक पैशन फौलो करने का मन करहा बेटे,,,, तीन महीने के अंदर देवशाली जी से कुंडली मंगवा कर जुड़ाई ना फिर देख लेना,,,,, तू लड़की देखने भी नहीं जायेगा सीधे पुराने जमाने वाला सीन होगा तेरे साथ,,,, 😎😎😎।
।
पर ऐसा कौन करता है पिताजी अपने लड़के के साथ? ऐसा तेरा पिताजी करेगा तेरे साथ 😎😎😎।
।
पिताजी से कहा फिर मैने कि एक गीत लिखा दुबारा
।
बोले, सुना
।
बापू पैशन के लिए तुमतो हानिकारक हो
चढ़ती जवानी के लिए नुकसान दायक हो।।
।
फिर पिताजी बोले
।
मेरी बात सुने ले मत पड़ पैशन के चक्कर में
अब तू शादी के लायक है, 😎😎
हरदेव नेगी
