उत्तराखण्ड
साहित्यकार निशाअतुल्य को उज्जैन में किया गया सम्मानित।

संवादसूत्र देहरादून/उज्जैन: बिलासा छंद महालय शिश्न संस्थान छत्तीसगढ़ ने अपना 2024 का दीक्षांत समारोह महाकाल की नगरी उज्जैन में मौनी तीर्थ आश्रम में मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 मानस भूषण डॉ.सुमनानंद गिरी महाराज जी के आशीर्वाद से सफलता के शीर्ष पर सम्पन्न किया । इस समारोह में पूरे भारत से तकरीबन डेढ़ सौ लोगो ने भाग लिया । बिलासा छंद महालय निःशुल्क छंद ज्ञान आठ पटलों के द्वारा नियमित साधको को दे रहा है । इसमें 8 पटल के पटल गुरु, पटल प्रमुख व पटल प्रेरक उपस्थित रहे । जिसमें निशा अतुल्य उन भाग्यशाली पटल प्रमुख में से रही जिन्हें पटल संस्थापक छंदाचार्य रामनाथ साहू ‘ननकी’ अध्यक्षा माधुरी डड़सेना मुदिता का असीम स्नेह सम्मान मिला ।जिन्होंने पूरे कार्यक्रम में मंच पर अपने पास बैठा कर निशाअतुल्य के सम्मान कोद्विगुणित कर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित नवगीत के पुरोधा गोविंद शर्मा, मनोहर गजानन मोयदे, व देवेंद्र शर्मा जी रहे।

इस कार्यक्रम में देहरादून की रचनाकार निशाअतुल्य की दो नव प्रस्तारित पुस्तकों का विमोचन छंदाचार्य रामनाथ साहू ननकी के कर कमलों द्वारा हुआ ।
13,11 पर नव प्रस्तारित 1875 छंदों को निशाअतुल्य ने अपनी लेखनी से स्वरूप देकर प्रसाद नामक ग्रन्थ का मैजिक बुक ऑफ वर्ड रिकॉर्ड में स्थान बनाया।
पार्थ पंचपदी व प्रसाद दोनों ही पुस्तक नव प्रस्तारित छंदों पर आधारित है।
निशाअतुल्य उत्तराखंड का नाम संपूर्ण भारत में रोशन करने में सफल हुई हैं।

