राजनीति
बल बजट खीसी सपाचट करगे…
व्यंग
हरदेव नेगी
बजट 2023 पर तमाम राजनीतिक पार्टी के नेताओं से राय पूछी जा रही थी,….
काग्रेंसी नेता :-
देखिये ये बजट खोखला बजट है, इसमें कोई दूरदर्शिता नहीं है, और ना ही जनता के अपेक्षाओं के अनुरूप है,,,,, राहुल जी इस पर कल प्रैस कान्फ्रैंस करेंगे 😎😎
वामपंथी नेता :-
देखिये ये बजट अमृत काल का बजट नहीं शोषण काल का बजट है,,, गरीब पिछड़ों के हितों को ध्यान में रखकर नहीं बनाया गया, हम कल से धरना देंगे 😎😎
आम आदमी पार्टी :-
ये बजट सिर्फ दो उद्योग पतियों के देखकर बनाया गया है,, हमारी सरकार दिल्ली और पंजाब में इससे बेहतर बजट लायेगी,,,, 😎😎
समाज वादी पार्टी :-
बीजेपी सिर्फ मार्केटिंग करना जानती है, जनता में इस सरकार के प्रति रोष है, इनका बजट इनके भाषणों की तरह हवा हवाई है,,, हम माननीय नेता जी की समाधि स्थल पर इस सरकार को जगाने के लिए मौन व्रत रखेंगे :-
आखिर में बीजेपी के नेता ने अपनी आर्थिक और वाणिज्य समझ का परिचय दिया और कहा :-
आदरणीय मोदी जी के सपनों के भारत का यह बजट ऐतिहासिक बजट है, अमृत काल के इस अवसर पर दुनिया हमको देख रही है,,, राम राज्य की कल्पनाओं का समावेशी बजट है, माननीय वित्त मंत्री जी खुद एक स्त्री हैं इसलिए गृहणियों का दर्द समझते हैं,,,, हर वर्ग, जाति धर्म, किसान, जवान के सपनों पर खरा उतरता हुआ बजट है 😎😎😎😀।।।
उधर जब मीडिया वाले चेतू – मंगसीरू बोडा के पास गये तो उन्होंंने कहा:-
कन बजट हरयां बजट नेताओं का होगा, अफसरों का होगा, बिजनैस मैनों का होगा,,,,, ये बजट हमारी खीसी सपाचट कर गया बल,,,, फिर बोडा ने एक बीड़ि का स्वौंण खींचि और कहा बल तबंकू भि मंहगा हो गया बल…….. दिदा छ्वोटि छवोटि स्वौंण खैंच बल।
हरदेव नेगी गुप्तकाशी (रुद्रप्रयाग)